--------------------परफेक्ट ब्लू--------------------------
![]() |
source by- google .com |
मेरा नाम विशाल विजयकुमार कामले हैं और मैं आपके लिए फिरसे जपनीज फिल्म डायरेक्टर सतोषी कोन की एनीमेशन फिल्म ,"परफेक्ट ब्लू " लेकर आया हु . "परफेक्ट ब्लू " ये फिल्म "परफेक्ट ब्लू " नाम के जपनीज उपन्यास से प्रेरित हैं. जिसके लेखक योशिका ताकेउचि हैं. परफेक्ट ब्लू १९९७ में जापान में रिलीज़ हुई थी . तो आइये बात करते हैं इस फिल्म के कहानी पर, फिल्म की प्रोटोगोनिस्ट मिमा किरिगोए हैं जो की एक पॉप सिंगर हैं , पर अब वो अपने करियर को पॉप सिंगर से एक फिल्म/ टीवी एक्ट्रेस में स्पिल्ट करना चाहती हैं. मिमा के कुछ फेन्स इस बात से खुश नहीं हैं. इस दौरान मिमा अपनी एक वेब साइट शुरू करती हैं जिसक नाम ,"मिमा रूम" हैं. जिसमे मिमा अपने फैंस के साथ अपने विचार शेयर करती हैं. मिमा एक वीडियो ड्रामा सीरीज में काम करना शुरू करती हैं. और यहाँ से कहानी में ट्विस्ट आना शुरू होता हैं. इस ड्रामा सीरीज के प्रोडूसर जब मिमा के लिए फैन द्वारा भेजे लेटर को खोलते हैं तो उसमे एक ब्लास्ट होता हैं. जिसमे वो प्रोडूसर जख्मी हो जाते हैं. उसके बाद कहानी आगे बढ़ती हैं और मिमा को एक दूसरा शो मिलता हैं जिसमे उसका बड़ा रोल हैं , पर उस फिल्म के कहानी में मिमा को रेप विक्टिम का
किरदार निभाना पड़ता हैं. इस बात को लेकर मिमा की मैनेजर रूमी जो मिमा को मना करती हैं उसका मानना हैं की मिमा अगर ये फिल्म करती हैं तो उसकी पॉप सिंगर की अच्छी इमेज मलिन हो जाएगी. पर मिमा इस बात को मानती नहीं और वो ये फिल्म कर लेती हैं. फिल्म के शूटिंग के दौरान जब रेप सिन शूट होता हैं तब मिमा के दिमाग पर इस सिन काफी आघात पोहचता हैं और इसके बाद वो असल ज़िन्दगी और अपने इमेजिनेशन में फर्क नहीं कर पाती हैं.
मिमा के करियर से जुड़े और भी लोग जो की मिमा के इमेज को जाने अनजाने मलिन करते हैं. उन सब का खून होना शुरू होता हैं. इसके आगे मैं कहानी बताकर स्पोइलर दूंगा नहीं, आप खुद फिल्म देखे और जाने.
इस फिल्म का अर्क या जिसे आत्मा कह सकते हैं वो ये हैं की एक इंसान खुद को किस तरह देखता हैं और दुनिया उसे किस तरह देखती हैं ,इस नजरिये के बिच का जो फासला हैं उसकी कहानी हैं, "परफेक्ट ब्लू"
मुझे पर्सनली इस फ़िल्म का वो सिन बहोत बहुत पसंद आया जहाँपर मिमा उसकी इमेजिनेशन को देखती हैं और उसकी उसकी इमेजिनेशन स्ट्रीट लाइट पर उड़ती हुई अदृश्य हो जाती हैं. फिल्म के कुछ सीन्स हॉलीवुड की फिल्मो में लिए गये हैं. इस फिल्म की कुछ थ्योरी हैं जो शायद मैं समझ सका हूँ ,पहली थ्योरी मिमा खुद भूतपूर्व पॉप सिंगर और t.v. एक्ट्रेस हैं और जिसने अपने बहन का क़त्ल किया हैं उन लोगो का क़त्ल करती हैं जिन्होंने उसे सेक्सुअली एक्सप्लॉइट किया। मैनेजर रूमी और मिमा का फैन दोनों सिर्फ इमेजिनरी हैं( क्यों की उनकी आँखे बाकी के किरदारों से अलग दिखाई गयी हैं.)दूसरी थ्योरी फिल्म फिल्म की कहानी की तरह सीधी सीधी हैं अपना पॉप सिंगिंग का करियर छोड़कर एक्टिंग को अपना करियर बनाती हैं. रूमी जो की मिमा की मैनेजर हैं उसे उसे मिमा के कुछ ऐसे डिसिशन पसंद नहीं आते जिससे मिमा की पॉप सिंगर को इमेज ख़राब हो, पर मिमा वैसे डिसिशन लेती हैं जैसे की वो फिल्म में रेप विक्टिम बनने का डिसिशन। इसीलिए रूमी मिमा के चाय में ड्रग्स डालना शुरू करती हैं , और मिमा चीज़ो को imagin करने लगती, हैं रियलिटी और इमेजिनेशन में फर्क नहीं कर पाती हैं. तीसरी थ्योरी ये हैं की मिमा और रूमी दोनों एक ही हैं. कहानी रूमी की नजरिये से दिखाई गयी हैं, क्यों की मिमा अपने Macintosh computer में वेबसाइट का काम करती हैं ,फिल्म आयी हैं १९९७ में , तब तक तो काफी एडवांस कंप्यूटर आ चुके थे. मिमा , रूमी जो की जवानी के दिनों में पॉप सिंगर थी और उसे जिन लोगो ने सेक्सुअली एक्सप्लॉइट किया था , उन लोगो को अब रूमी मार रही हैं. रूमी , मिमा और मिमा फैन एक ही किरदार की अनुभूति हैं. आखरी सिन में मिमा रूमी देखने मेन्टल हॉस्पिटल आती हैं. जहाँपर रूमी का चेहरा क्लियर दिखाया नहीं गया , तो हो सकता हैं की मिमा का ही ओल्डर वर्जन रूमी हो.
दोस्तों ये मेरी थ्योरी हैं. आप फिल्म देखे और अपनी थ्योरी कमेंट में लिखें मेरे ये थ्योरी आपको कॉम्प्लिकेटेड लगे, लेकिन फिल्म ही काम्प्लेक्स हैं और उतनीही इंटरेस्टिंग हैं.
एडिटिंग की बात करे तो निर्देशक सातोशी कोन की हर एडिटिंग थोडीसी काम्प्लेक्स होती है.सातोशी अपने फिल्मो में मैच कट और क्रॉस कट का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. खास कर फिल्म का पहला सिन जिसमे मिमा के पॉप सिंगिंग करियर को छोड़ने के बाद के मार्केट में शॉपिंग करते हुए मोंटेजेस और मिमा के आखरी पॉप सिंगिंग शो के मोंटेजेस की बढ़िया क्रॉस कटिंग की गयी हैं.
बैकग्राउंड स्कोर की बात करे तो, बैकग्राउंड स्कोर , सतोशी कोन
अपनी लाउड बैकग्राउंड रखते हैं. जो की सिचुएशन को काफी सूट करता हैं।
इस फिल्म के बारे में निर्देशक सातोशी कोन एक इंटरव्यू हैं जिसकी यु टूब लिंक दे रहा हु
सातोशी कोन इंटरव्यू परफेक्ट ब्लू से संबंधित - https://youtu.be/dsVqAq-guhc
दोस्तों ये फिल्म जरूर देखे और comment कर के बताये की आपको ये फिल्म कैसी लगी. और ये भी बताये की मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा . धन्यवाद !
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------perfect blue-------------------
Regarding this, Mima's manager Rumi, who refuses Mima, believes that if Mima does this film, the good image of her pop singer will be erased. But Mima does not agree to this and she does this film. During the shooting of the film, when the rape scene is shot, then this sin is very painful on Mima's mind and after that she is not able to differentiate between real life and her imagination.
More people associated with Mima's career, who know Mima's image, are unknowingly mistaken. They all start to bleed. Next to this, I will not give a spoiler by telling the story, you will see the film yourself and know.
The extract of this film or what the soul can say is that the story of the difference between the way a person sees himself and how the world sees him, is "Perfect Blue"
I personally liked that movie very much where Mima sees her imaginations and her imaginations go invisible flying at street lights. Some scenes of the film have been taken in Hollywood films,later. There are a few theories of this film that I could understand, the first theory being Mima herself a former pop singer and t.v. The actress is the one who killed her sister and kills those who exploited her sexually. Both manager Rumi and Mima's fan are just imaginary (because their eyes are set apart from the rest of the characters.) The second theory film is straightforward like the story of the film leaving her career of pop singing and making acting her career. Rumi, who is the manager of Mima, does not like some of Mima's decisions that damage the image of Mima's pop singer, but Mima takes the same decision as she does to become a rape victim in a film. That is why Rumi starts putting drugs in Mima's tea, and Mima starts imagining things, she is not able to differentiate between reality and imagination. The third theory is that both Mima and Rumi are the same. The story is shown from Rumi's perspective, because Mima works as a website in her Macintosh computer, the film has come in 1949, by then many advanced computers had arrived. Mima, Rumi who was a pop singer during her youth, and the people who sexually exploited her, are now killing Rumi. Rumi, Mima and Mima Fan are the same character. Mima Rumi comes to the Mental Hospital to see the last scene. While Rumi's face is not shown clear, it may be that Mima's older version is Rumi.
Friends, this is my theory. You see the film and write your theory in comment box, you may find this theory complex, but the film itself is complex and has the same interest.
Talking about editing, director Satoshi Kon has every kind of editing complex. Satoshi uses match cuts and cross cuts in his films. Especially the first scene of the film, in which the montages and fine montages of Mima's last pop singing show are done while shopping in the market after leaving Mima's pop singing career.
Talking about background score, background score, satoshi con
Keep loud background. Which suits the situation quite a lot.
Director Satoshi Kon is an interview about this film, giving you a YouTube link
Satoshi con interview related to perfect blue - https://youtu.be/dsVqAq-guhc
Friends, watch this film and comment and tell how you liked this film. And also tell how my article was like. Thank you !
2 Comments
Bahot hi unda aur behtareen
ReplyDeleteFantastic.
ReplyDelete