Article on winner of best adapted screenplay in Oscar award for this year film,” Jojo Rabbit” directed by Taika waititi, lead actors Roman Griffin Davis and Scarlett Johansson
![]() |
source - still from movie "Jojo rabbit" |
“अब इस कदर तू
खुदा के करीब है
जाहिद
तेरे वजूद में इंसान का ज़मीर नहीं”
अदम के
इस शेर पर आधारित
हैं आज
की फिल्म,
" जोजो रैबिट
" जोजो रैबिट फिल्म
क्रिस्टीन लूनेन्स
की लिखी किताब “ केजिंग स्काइज” से प्रेरित हैं.
नाज़ीवाद से प्रभावित छोटा जोजो इस फिल्म
का मुख्य किरदार
हैं. जोजो
की माँ
रोजी कहती हैं की ,"ऐसी विकृत विचारधारा के अलावा और भी बहोत
सारे अच्छी चीज़े दुनिया में हैं,
प्यार दुनिया की सबसे ताकतवर चीज़ हैं."
तो छोटा जोजो कहता
हैं ,"
दुनिया में सबसे ताकतवर चीज़
होती हैं
की धातु,
फिर डायनामाइट और फिर
उसके बाद मसल.
रोजी जोजो
से कहती
हैं की," तुम्हे नाही
युद्ध को सेलेब्रेट
करना चाहिए और नाही उसके बारे में बात करनी चाहिए बल्कि तुम्हे तो पेड़ो पर चढ़ना चाहिए और पेड़ो से
गिरना चाहिए. हम जिन्दा
हैं ,हम इसे सेलेब्रेट करना चाहिए.
और हमें नृत्य करना
चाहिए,ईश्वर को
धन्यवाद देना चाहिए.
जोजो बोलता हैं की ,"डांस वो
करते हैं जिनके पास कोई काम
नही हैं." इसपर रोजी कहती हैं
की ,"नही डांस वो करते है जो के
स्वतंत्र हैं."रोजी एक जर्मन में रहने वाली एक
स्त्री हैं
, जोजो उसका १० साल का बेटा
हैं.
विश्व युद्ध
आखरी पड़ाव
में चल
रहा हैं.युद्ध कभी भी समाप्त हो सकता हैं.
और भी नाज़ी लोगो
की तरह जोजो भी हिटलर का फैन हैं, उसका
सपना हैं हिटलर का पर्सनल बॉडीगार्ड बनना. और यहूदी से लढना
. ये सब
विचार हैं
एक १० साल
के जोजो के . ये सब
उसकी फैंटसी हैं. जोजो
इतना सेंसेटिव हैं
की उसको हिटलर की एक सेना में खरकोष थमाया जाता हैं
. और उसे
मारने के लिए कहा जाता हैं तब वो उसे मार नहीं पता. घबरा जाता हैं, यहाँ से ही उसका नाम जोजो रैबिट रखा जाता हैं.
उसका एक इमेजिनरी दोस्त भी "हिटलर"
.१० साल
के बच्चे की दिमाग की उपज होता है ये
इमेजिनरी हिटलर
. इसी लिए वो
उसी तरह की
ही बातें भी करता हैं.
जोजो का एक असल ज़िन्दगी वाला भी दोस्त
हैं जिसका नाम हैं योरकी. वो भी बड़ा ही प्यारा
बच्चा हैं. कहानी में ट्विस्ट
तब आता हैं जब
जोजो को अपने घर
में छिपि हुई यहूदी लड़की
मिलती हैं. उसका नाम
एल्सा हैं. अब अपने इमेजिनरी
दोस्त हिलटर की मदत
से उसे भगाना
चाहता हैं.फिर क्या होता हैं
, जोजो अलसा को घर से बहार निकाल पता हैं या
नहीं? इस सवाल के जवाब के लिए आपको
फिल्म "जोजो
रैबिट" देखनी पड़ेगी
. ये फिल्म का प्लाट
हैं.
ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा
हैं. जो
की युद्ध से होने वाले नफरत,इर्षा, क्रोध जैसे भावनाओ
की धज्जिया उड़ाती हैं. फिल्म का आधार जर्मनी और हिटलर की विचार धारा हैं, पर ये आज
के सामाजिक भेदभाव और
आज हमारे समाज में फ़ैलने वाले
असहिष्णुता पर भी टिपण्णी करती
हैं.
जोजो की माँ
की चाहत हैं की
जोजो पर जर्मनी के मौजूदा हालात
का असर न पड़े.
इसीलिए जोजो
की माँ रोजी जोजो से कहती
हैं की तुम्हे
युद्ध के बारे में नहीं सोचना
चाहिए, तुम अभी दस साल के हो, तुम्हे नाचना चाहिए, पेड़ो पर
चढ़ना चाहिए और
पेड़ो से गिरना चाहिए. ताकि हम
ईश्वर को बता सके की हम जीवित हैं और उसके एहसानमंद हैं.
एक सिन हैं जहा पर जोजो और अलसा अपने घर के
खिड़की से बाहर देख रहे फिल्म में दूसरे विश्वयुद्ध दिखाया गया हैं तो जोजो और अलसा देखते हैं की दूर पर बम बारी हो रही हैं
, जोजो अलसा
से पूछता हैं की ये युद्ध ख़त्म होने के बाद तुम सबसे पहले क्या करोगी तो अलसा जवाब देती हैं ," डांस
" . कितना अनूठा हैं ये. इन्सान जब बहोत
मुश्किल स्थिति में फंस जाता हैं तब उसे छोटे
छोटे चीजो में बड़ी खुशिया
नजर आने लगती हैं. बिलकुल वैसे ही
जैसे अभी lockdown
में कुछ लोगो
को लग रहा
हैं की lockdown उठने के बाद सबसे पहले पानीपुरी खाना चाहेंगे.
फिल्म के आखिर में रैनेर
मारिया रेलके
का एक वाक्य आता हैं
,"हमें हर
दौर से गुजरना चाहिए
,सुंदरता और भयावहता. बस चलते रहना चाहिए
, कोई
भी दौर अंतिम नही होता वो गुजर ही जाता हैं."
फिल्म का मैसेज हैं सकारात्मक सोच रखो और दुसरो को प्रेम करो.
टाईका
वाइटिटि ने इस फिल्म को लिखा
भी हैं
,इसका निर्देशन भी किया हैं,टाईका का ऐसा मानना
हैं की नाज़ी सोच रखने वालो पर अंकुश
रखने का तरीका ये हैं
की उनका मजाक उड़ाया जाए.हंसी उड़ाई जाये.
जर्मनी में सीधे ही यहूदियों को नहीं मारा गया था
, पहले
वहा पृष्ठभूमि बनायीं गयी
थी की हर बुरे चीज़
के लिए यहूदी ही जिम्मेदार है, अब यहाँ हिंदुस्तान में भी ,"एक समुदाय" के लिए ऐसा ही कुछ हो
रहा हैं.
हम भारत के लोग हैं
. हमें ऐसे लोगो से सावधान रहना चाहिए जो हमारे समाज में जहर फैला रहे हैं.
जो कह रह रहे
की समाज की हर बुराई के लिए एक ही
"समुदाय" जिम्मदार हैं.
इस गलत विचार का भविष्य शायद
इस फिल्म में मिल जाए.
ध्यान रखे
इतिहास में हिटलर को एक सनकी तानाशाह माना गया हैं
ना की एक मसीहा.
हम भारत के लोग हैं और हमसे ही भारत बनता हैं, सिर्फ तुमसे या
सिर्फ हमसे भारत नाही
,ये
हम सब से बनाता हैं.
फिल्म के मुख्य किरदार जोजो को जिस प्यारे से कलाकार ने निभाया हैं
उसका नाम हैं
रोमन ग्रिफ्फिन डेविस
.स्कारलेट जोहानसन ने जोजो
के माँ का
किरदार निभाया हैं,स्कारलेट जोहानसन को भी इस फिल्म के लिए .,"बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस"
का ऑस्कर अवार्ड में नामांकन मिला हैं. इसके अलावा इस साल स्कारलेट को मैरिज स्टोरी के
लिए भी
" बेस्ट एक्ट्रेस"
का नामांकन मिला
हैं. अडोल्फ
हिटलर के रोल में हैं
इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर
टाईका वाइटिटि इस फिल्म को इस साल का ,"बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले" का ऑस्कर अवार्ड मिला हैं.
इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा हैं ताईका
वाइटीटी ने.
तो दोस्तों ये फिल्म जरूर देखे
, अच्छी फिल्मे अच्छी किताब की तरह होती
,जो हमारी ज़िन्दगी और खूबसूरत
बनाती हैं. दोस्तों, आर्टिकल लिखने के लिए बहोत मेहनत
करनी पड़ती हैं
,आप कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये
की ये आर्टिकल आपको कैसा लगा?
और इसमें क्या सुधार होना
चाहिए.
धन्यवाद!
लेखन - विशाल विजयकुमार कामले
https://www.amazon.in/dp/1529396352/ref=as_li_ss_tl?&linkCode=ll1&tag=vishalkamle0e-21&linkId=bf58e6542caeda0d5ee3a0efac38ced2&language=en_IN
https://www.amazon.in/dp/1529396352/ref=as_li_ss_tl?&linkCode=ll1&tag=vishalkamle0e-21&linkId=bf58e6542caeda0d5ee3a0efac38ced2&language=en_IN
------------------------------------------------------------------------------------------------------
![]() |
source - still from movie "Jojo rabbit" |
"Now you're so
close to God,
No human conscience
in your existence”
Today's film"Jojo Rabbit" is based on this poetry of Adam, Jojo Rabbit film adapted from the Christine
Leunens's book Caging Skies.
today's Article on winner of best adapted screenplay in Oscar award for this yearfilm,” Jojo Rabbit” directed by Taika waititi, lead actors Roman Griffin Davis and Scarlett Johansson
Nazi-influenced young Jojo is the main
character of this film. Jojo's mother Rosie says, "Apart from such a
perverted ideology, there are many other good things in the world, love is the
most powerful thing in the world." So Jojo says, "The most powerful
thing in the world is metal, then dynamite, and then muscle." Rosie tells
Jojo, "You should not celebrate the war and should not talk about it, rather than you So you should
climb trees and fall from trees. We are alive, we should celebrate it. And we
should dance, thank God. Jojo says, "Dance is what people do not have a job." To this, Rosie says, "No. dance
is for free people ." Rosie is a
German woman who resides with her 10-year-old son Jojo.
The world war is going on at the last halt. War can end
anytime. Jojo is a fan of Hitler like other Germany people. We want to become the personal bodyguard of
Hitler. wants fight with the Jews. These are all thoughts of a 10-year-old Jojo. These are his fantasies. Jojo is so sensitive that he is forced into
a Hitler army. And when he is asked to kill a rabbit, he does not kill it. He gets nervous, from here he is
named Jojo Rabbit. There is one of his imaginary friends "Hitler". This imaginary Hitler is
produced from the brainchild of Jojo.
That is why he also talks in the same way. Jojo also has a real-life friend
named Yorkie. Yorkie is also a very cute
child. The twist in the story comes when Jojo finds a Jewish girl hidden in her house. Her name is Alsa.
Now he wants to drive her away with the
help of his imaginary friend Hilter. What happens then, whether she is out of the house or not? To
answer this question, you have to watch the film "Jojo Rabbit". This
is the plot of the film.
This film is a comedy-drama. Which burns the feelings
of hatred, envy, and anger from war. The basis of the film is the thought stream
of Germany and Hitler, but they also comment on today's social discrimination
and intolerance spreading in our society today.
Jojo's mother wants Jojo to not be affected by the current
situation in Germany. That’s why Jojo's
mother Rosie tells Jojo that you should not think about war, you are ten years
old now, you should dance, climb trees and fall from trees. So that we can tell
God that we are alive and thankful to him.
There is a scene where Jojo and Alsa are looking out of the
window of their house, in the film the second world war is shown, while Jojo
and Alsa see that the bombs are turning away, Jojo asks Alsa that after this
war is over What would you do first, Alsa replies, "Dance". It’s so unique. When people get stuck in a very difficult situation, then
they start seeing happiness in small
things. Just like some people in the lockdown right now, after the lockdown,
they want to eat Panipuri first.
At the end of the film comes a sentence by Rainer Maria Rilke,
"let everything happens to you,
beauty and terror. Just keep going, no feeling is final" The
message of the film is to think positively and love others.
Taika Waititi has written this film, also directed it, Taika
believes that the way to control people of Nazi thinking is to make fun of them.
Jews were not killed directly in Germany, first, there was
set a backdrop that Jews are responsible
for every worst thing, nowhere in India too, something similar is happening
for "one community". We are a people of India. We should be careful
with such people who are spreading poison in our society. Those who are saying
that there is only one "community" responsible for every evil of
society. The future of this wrong idea may be found in this film. Keep in mind
that in history, Hitler is considered a cynical dictator and not a messiah. We
are people of India and India is made by all us, not only from you or only from
us, it's about all of
us.
The endearing cast by Jojo, who plays the main character of
the film, is Roman Griffin Davis. Scarlett Johansson plays Jojo's mother,
Scarlett Johansson got a nomination for "Best Supporting Actress" in Oscar award for this film, this year. In addition, this year,
Scarlett also received a nomination for "Best Actress" for Marriage
Story. Taika Waititi, the writer and director of the film who plays Adolf
Hitler, film has won this year's Oscar Award for "Best Adapted
Screenplay". The screenplay of
this film is written by Taika
waititi.
So friends, definitely watch this film, good films are like
good books, which make our life more beautiful. Friends, a lot of hard work has
to be done to write an article, please write comment in the comment box and tell me how did you like this article? And what
should be improved?
Thank you!
Penned
by
- Vishal Vijaykumar Kamley
https://www.amazon.in/dp/1529396352/ref=as_li_ss_tl?&linkCode=ll1&tag=vishalkamle0e-21&linkId=bf58e6542caeda0d5ee3a0efac38ced2&language=en_IN
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
7 Comments
You're doing great......... keep it up
ReplyDeleteNice one. Keep it up.
ReplyDeleteVery informative blog...
ReplyDeleteVery informative article...
ReplyDeleteKeep it up vishal sir
ReplyDeleteAfter reading ur article I am felling that I should watch this movie .
ReplyDeleteU described in detail . Thanks and keep it up
Superb
ReplyDelete