article on flavorsome movie,” lunchbox” written & directed by Ritesh Batra, lead actors Irrfan,nimrat Kaur,nawazuddin Siddiqui
source-still from lunchbox movie
बाहर बरसात हो रही ,हाथ में गरम चाय की प्याली हो,और रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित, इरफ़ान खान ,निम्रत कौर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के जादुई अभिनय से परिपूर्ण "लंचबॉक्स" मूवी आपके लैपटॉप पर चल रही हो ,तो यकीन मानिये , इस लंचबॉक्स का स्वाद आपके जेहन से ३-४ दिन तक नहीं उतरेगा.
इला
मुंबई के मलाड हिस्से
में
रहने
वाली
एक
मिडिल
क्लास
हाउस वाइफ
हैं.
मुंबई
के डब्बेवाले
की
गलती
से
इला
के
पति
का
टिफ़िन किसी
दूसरे
इंसान
को मतलब
साजन
फर्नाडिस को
डिलीवर
हो
जाता
हैं.
साजन
एक
लाइफ
पॉलिसी ऑफिस में
सीनियर
एम्प्लोयी
हैं.
और
अब
एक
महीने में
रिटायर्ड
होने
वाला हैं.साजन
मुंबई
के
बांद्रा इलाके
में
रहने
वाला एक
वरिष्ठ
नाकरीक
हैं.
डब्बेवाले
की
इस
गलती
से डिलीवर
हुए टिफ़िन
की
वजह
से
ईला
और
साजन
में
दोस्ती
हो
जाती हैं,
दोनों
एक
दूसरे
को चिट्ठी
लिखते
हैं
और
दोनों
एक
दूसरे
से अपना
अकेलापन
बांटते
हैं. अपनी
पर्सनल
बातें
शेयर
करते
हैं. और इस
रिश्ते
को
आगे बढ़ाने
के
लिए
दोनों चाहते
हैं
की
मिला
जाये.
पर
वो मिलते
नहीं
हैं.
लेकिन
आगे
क्या
होता
हैं
इसके लिए आपको ," लंच बॉक्स का स्वाद चकना
पडेगा". ये
हैं फिल्म का प्लॉट.
तो
आइये
यहाँ पर हम फिल्म
के सीन्स
बारे
में
बात
करते
हैं.
साजन
फर्नांडेस
की
पूरी
सर्विस वाली
ज़िन्दगी
ट्रैन
में , बस
में खड़े
रहकर
सफर करते
हुए
गुजरी
हैं .
एक
जगह
पर साजन
कहता
भी
हैं
की
मेरे
लिए
शायद वर्टीकल ताबूत
बनाया
जाएगा . क्यों के मरने के बाद भी मैं खड़ा
ही रहूंगा.साजन बड़ा
ही
खड़ूस टाइप का बन्दा
हैं
, वो
ऑफिस में
अपने
बगल
वाले
सहकर्मी
के
साथ
भी
बात
नहीं
करता . खाना
खाते
हुए
भी
साजन अकेलही
खाना
खाता
हैं. पर
जब
शैख़ जो की
उसका
जूनियर
सहकर्मी
हैं.
साजन
के
रिटायर्ड
होने
के
बाद वो
साजन की
जगह
लेने वाला हैं.
साजन
शुरुवात में
उसे
भी इग्नोर करता
हैं
पर
शैख़
जब
बताता
हैं
की
वो
एक
अनाथ
हैं
और उसने
अपने
ज़िन्दगी में
सबकुछ
अपने
आप
ही
सीखा
हैं
,ऑफिस
का
काम
भी
वो
खुद ब खुद
ही
सिख
जाएगा . इस
बात
पर
साजन
शैख़
के साथ
सही
बर्ताव
करने
लगता हैं . साजन
जान
जाता
हैं
की
शैख़
भी
साजन की
तरह
ही
इस दुनिया
में अकेला
हैं.
दूसरी
तरफ
ईला अपने
पति
को
रिझाने के लिए
कभी
खाना बनती
हैं
कभी
अच्छे
कपडे
पहनकर पति का
ध्यान
अपनी
और
आकर्षित
करती हैं
पर
पति
ईला
में
कोई
इंटरेस्ट
नहीं
लेता.क्यों की
उसक बाहर
अफैर
चला
रहा हैं ईला
को
पति
के
अफेयर
के
बारे
में
पता
हो
जाता
हैं
पर
उसे
वो
कुछ
नहीं
कह पाती.
ईला
के फ्लेट के ऊपरवाले
फ्लेट
में रहनेवाली
देशपांडे
आंटी,देशपांडे
आंटी की
भी
अपने
बीमार पति
की देखभाल
करते
करते
ज़िन्दगी
गुजार
रही
हैं, ईला
की
माँ
भी
अपने
बीमार
पति
की
देखभाल
में
व्यस्त
हैं.
ईला
के
पास
कोई
ऐसा नहीं
हैं
जिसके साथवो
अपना
गम
बाँट
सकती
हैं. ईला
भी
अपने
अकेलपन
से
जुंझ
रही हैं. इसीलिए ईला भी
साजन को
दूसरे
ही
लेटर
से
अपने
पर्सनल
बातें
शेयर
करना शुरू कर
देती हैं.
साजन
और
ईला
दोनों
अपने
अकेलपन
से जूझ
रहे हैं.
और
इस
अकेलेपन के
धुप
में
दोनों
के
लिए
एक
दूसरे
का
रिश्ता
जो
की एक
दूसरे
को
लिखे हुए चीठ्ठीयो
से
सिमटा हुआ
हैं ,एक निम्
के
बरगद
की
ठंडी छाव
की तरह
हैं.
अब
बात
करते
हैं
फिल्म
के सिन
में आनेवाली
सब कॉन्टेक्स्ट
की. सब कॉन्टेक्स्ट
मतलब
किसी
बात
को
इनडायरेक्टली
कहना
या
दिखाना. एक
सिन
में ईला
साजन को
चिट्ठी लिखती
हैं की
आज
का
खाना
कैसा
लगा? इस
पर
साजन
का
जवाब चिट्टी
में
आता
है की
आज के
खाने
में
नमक
थोड़ा
ज्यादा
था. तब
ईला
देशपांडे
आंटी
को
ये
बात
बताती
हैं
और देशपांडे आंटी ईला को
कहती
हैं
की उसने
तेरे
खाने के
लिए ,"थैंक
यू" नहीं बोला हैं तो
उसके
खाने
में कल
मिर्ची
ज्यादा
डालना.ईला
वैसा ही
करती
हैं,साजन
वो
तीखा
खाना
खाता
हैं.
और
चिट्टी में लिखता
हैं
की
,"डिअर ईला,
आज
के
खाने
में नमक
सही
था,पर खाना
थोड़ा
ज्यादा तीखा था. लेकिन
मैंने
खाने के
बाद
दो
केले
खाये,
इस शहर
में (मुंबई में)
बहोत
से
लोगो का
लंच दो केले
होता
हैं,
क्यों के
ये
सस्ता
होता
हैं
और
इससे
पेट
भी भरता
हैं." यहाँ
पर
साजन
को
ईला
बता
रहा
हैं की
ईला की
वजह
से
उसे लंच
में
वो
दो
केले
नहीं
खाने
पड़ते.
मतलब इनडायरेक्टली
वो
ईला
को
"थैंक यू" कहता
हैं. ऐसे कही
सारे
सब कॉन्टेक्स्ट
फिल्म
में
कई
जगह
आते
हैं.
क्लाइमेक्स में
एक सिन
आता
हैं
जहा
पर
साजन
और
ईला
एक
रेस्टोरेंट
में
मिलने
वाले
होते
हैं. हम
देखते
हैं
की ईला
साजन
का
एक
रेस्टोरेंट
में
इंतज़ार
कर
रही हैं
पर
साजन
नहीं
आता. दूसरे
दिन ईला साजन
को
खाली
डिब्बा
भेजती
हैं,
साजन
ईला को
चिट्टी
भेजता
हैं की," मैं
ये
डिज़र्व
करता
हु, ईला
मैं
कल
रेस्टोरेंट
आया था.
मैंने तुम्हे देखा
,तुम
बहोत
खूबसूरत
हो,
जवान
भी
हो.
तुम्हारे
काफी
सपने
भी
होंगे,
पर
मैं
बूढ़ा
हो
चूका
हु,
और
कोई
भी
गुजरे हुए
कल
का
लॉटरी का टिकिट
नहीं
खरीदता ,
इसीलिए
बेहतर
होगा
की
तुम
कोई
उम्मीद
न रखो. " इस सिन
के
बाद
साजन
और
ईला
अपनी
रेगुलर
ज़िन्दगी
जीने
लगते
हैं.
साजन
रिटायर्ड होने
के
बाद
नासिक
जा
रहा
होता
हैं , तब
ट्रेन
में
साजन
के
सीट के
आगेवाले
सीट
पर
बैठा
बुजुर्ग
आदमी
साजन
से
कहता हैं
की
वो
नासिक
में
रहता
हैं, सालो
पहले रिटायर्ड हो
गया था. अपने बेटे
से
मिलने कभी
कभी
मुंबई
आता हैं .साजन
उसकी
हाथो
की और
देखता
हैं उसके
बूढ़े
हाथो
में
पढ़े
सिखन और
उस
बूढ़े
आदमी
की
बातें
साजन
के
दिल में
काफी
अंदर
तक
असर
कर
जाती हैं. साजन सोचता
है की
ये
बूढ़ा
आदमी बूढ़ा आदमी
रिटायर्ड हो गया
हैं
फिर
भी
अकेला
ही हैं, साजन
ऐसी ज़िन्दगी
नहीं
जीना
चाहता
हैं
और
वो
वापस से
अपना
मन
बना
लेता
हैं की वो
ईला के साथ रहेगा,वापस आकर
ईला को
ढूंढने
की
कोशिश
करता
हैं.
वही
दूसरी
तरफ
ईला
के
पिताजी गुजर जाते
हैं
और
ईला अपने
माँ
के
पास
बैठी
हुई
हैं
,माँ
ईला
से
कहती
हैं
की
वो
उसके
पापा
से घिन
करने लगी थी,
क्यों
की
उसकी ज़िन्दगी
उसके
पापा
के
देखभाल
में
ही
कैद
होकर
रह
गयी
थी.
ईला की
माँ ईला
के
पापा की वजह
से
काफी
फ़्रस्टेट
हो
गयी
थी.
ईला
अपने
माँ
में
अपना
भविष्य
देखती
हैं, पर
ईला
ऐसे
ज़िन्दगी
नहीं
जीना
चाहती ,ईला
फैसला
करती
हैं
की
वो
अपने
बेटी
के
साथ
भूटान शिफ्ट
हो
जाएगी.और
एक
नयी शुरुवात
करेगी. साजन
ईला
को
तलाश करने
उसके
घर के
रास्ते
पर
हैं
और
आज
जब
ईला
की
बेटी स्कूल से
वापस
आएगी
तो
ईला ,उसके
साथ
मुंबई
छोड़कर
भूटान
की
ट्रेन
पकड़
लेगी. ये सिन
पर फिल्म
ख़त्म
होती
हैं. फिल्म
का
प्रीमाईस ,प्रीमाईस
मतलब
वो
बात
जो की
फिल्म
की
थीम
हैं. तो
प्रीमाईस
ये हैं
कीकभी
कभी
भी
गलत
ट्रेन
सही
जगह
पोहचा देती
हैं.
यह लेख विशेष रूप से उस महान भारतीय अभिनेता को समर्पित है, जो
पिछले महीने की 29 तारीख को हमें छोड़कर
चले
गए
, हां इरफान खान। दोस्तों, स्वाभाविक अभिनय क्या है और अगर आप जानना
चाहते हैं कि अभिनय में आपके चरित्र में डूबना
क्या
होता
हैं,
तो आपको इस फिल्म में इरफान खान को देखना होगा।
आप इस लेख के बारे में क्या सोचते हैं,कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। अपना और अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखें।
धन्यवाद !
लेखन
- विशाल विजयकुमार कामले
------------------------------------------------------------------------------------
article on flavorsome movie,” lunchbox” written & directed by Ritesh Batra , lead actors Irrfan,nimrat Kaur,nawazuddin Siddiqui
![]() |
source-still from lunchbox movie |
It is raining outside, a cup of hot tea in
hand, and written and directed by Ritesh Batra, the magical
"Lunchbox" movie by Irrfan Khan, Nimrat Kaur and Nawazuddin Siddiqui
is on your laptop, so believe it, “The taste of lunchbox” will not leave your
mind for 3-4 days.
Ella is a middle-class housewife living in
Malad part of Mumbai. The tiffin of Ila's husband is delivered to another
person, Sajan Fernandes, due to the mistake of Dabbawala in Mumbai. Sajan is a
Senior Employee in a Life Policy Office. And now he is going to retire in a
month. Sajan is a senior resident living in the Bandra area of Mumbai. Dabbawala's
mistakenly delivered Tiffin leads to a friendship between Ella and Sajan, both
writing letters to each other and sharing their loneliness with each other.
They share their personal things. And to pursue this relationship, both want to
be met. But they do not meet. But for what happens next, you will have to
"savor the taste of the lunch box". This is the plot of the film. So
here we talk about the scenes of the film.
Sajan Fernandes’s service life has gone
through a train, standing in a bus and traveling. At one place Sajan also says
that maybe a vertical coffin will be made for me. because I will stand even after I die. Sajan is a
rude, snobbish, and doesn’t seem to care about others., he does not even talk
with his next-door colleague in the office. Sajan eats food alone while eating.
But when Shaikh is his junior colleague. After Saajan's retirement, he is going
to replace Saajan. Sajan initially ignores him too, but when Shaikh tells that
he is an orphan and he has learned everything in his life on his own, office work
will also be self-taught. On this matter, Saajan starts behaving properly with
Shaikh. Sajan knows that Shaikh is alone in this world just like Sajan.
On the other hand, Ella makes food to seduce
her husband and sometimes attracts the attention of husband by wearing good
clothes, but the husband does not take any interest in Ella. Because of he
has an affair with an office colleague,Ella knows it, but she cannot say anything to
him.
Deshpande Aunty, who lives in the flat above
Ella's flat, is also taking care of her
sick husband, Ella's mother is also busy taking care of her sick husband. Ella
has no one with whom she can share her grief. Ella is also struggling with her
isolation. That is why Ella also starts sharing her personal things with the second
letter to Saajan. Both Saajan and Ella are struggling with their loneliness. and
these letters in which they share their thoughts and
feelings, these letters blow on their
wounds to heal them. Now let's talk about
all Sub Context from the movie.
Context means to say or show something
indirectly. In one scene, Ella writes a letter to Sajan she asks in that, how was the food today?
Sajan's answer to this comes in the letter that there was a little more salt in
today's food. Then Ella tells this to Deshpande Aunty and then aunty
replies Ella that if he has not said "Thank you" for you to
feed him, then put more chili in his
food tomorrow.ella does same
and answer comes
from Sajan, "Dear Ella, the
salt was right in today's food, but the chilly was little
bit higher side But I had two bananas after dinner, in
this city (in Mumbai) people would have lunch with two bananas. because they are cheaper and also fill them.
" Here Sajan is telling because of
Ella does not have to eat two bananas
in lunch. Meaning indirectly, he says Ella "Thank you". Sub Context
film comes in many places.
In a letter, Sajan says that there is a painter who makes the same painting, that is of the way and tower, but if you
look at the painting from close, then they are different, in that one of the
painting maybe I am also. Ella sees the recipe in her grandmother's old
notebook and she sends that dish with
grandmother recipe to Sajan . The same sajan watches the recorded
cassettes of his wife's favourite old TV
shows. Sajan tells Ella that she used
to laughing at the same jokes
over and
over and her laughing
face used to reflect
on the screen
of the tv.
he used to
go through the t.v. screen glass, he liked it very much. Sajan talks
about the things of his childhood, about his school, Sajan tells Ella that
"we forget things if we don't have anyone to tell them.
There is a scene in the climax where Sajan
and Ella are supposed to meet in a restaurant. We see that Ella is waiting for
Sajan in a restaurant but Sajan does not come. The next day Ella sends Sajan an
empty box, Sajan sends a letter to Ella saying, "I deserve it, Ella I
came to the restaurant yesterday. I saw you, you are very beautiful, you are
young too. You will have many dreams too. , But I am old, and nobody buys the
yesterday’s lottery ticket, so it is better that you do not have any hope.
"After this, Sajan and Ella are their starts living their regular life. Sajan is going to Nashik after retiring,
then the old man sitting on the seat next
to Sajan's seat in the train
The old man tells Sajan that he lives in
Nashik had retired years ago. Sometimes he comes to Mumbai to meet his son.
Sajan looks at his wrinkled hands and
old man’s wrinkled hands and the words of that old man have a deep effect
in Sajan's heart. Sajan thinks that this old man is retired yet he is alone, Sajan does not want to live such a
life and he makes up his mind that he will be with Ella, comes back, and tries
to find Ella Huh.
On the other side, Ella's father passes away
and Ella is sitting next to her mother, a mother tells Ella that she was
disgusted with her father because her life was imprisoned under her father's
care. Ella's mother became quite frustrated by Ella's father. Ella sees her
future in her mother, but Ella does not want to live such a life, Ella decides
that she will shift to Bhutan with her daughter and will start a new life.
Sajan is on his way to find Ella and ella says today when Ella's
daughter returns from school, Ella will leave Mumbai and take a train from
Bhutan. The film ends on this scene. The premise of the film, premise means that
which is the theme of the film. So the premise is that sometimes some times wrong trains reach to right place.
This article is specially dedicated to that
great Indian actor, who left us on the 29th of last month, yes Irrfan Khan.
Friends, what is natural acting and if
you want know what happens to
drown in your character in acting , you
must see Irrfan Khan in this film.
What do you think
about this article, you must
definitely comment in the comment box. Take care of yourself and your family
members.
Thank you!
Penned by - Vishal Vijaykumar Kamley
1 Comments
Good job vishal sir
ReplyDelete