"1917" 3 Oscar award-winning film in 2020 written and directed by Sam Mendes and lead actors George MacKay , Dean-Charles Chapman
![]() |
credit- still from 1917 movie |
युद्ध के प्रेत मँडराते
रहते
कभी वह नींद में
चलने लगता
कभी खुली आँखों से सो जाता
कभी उसकी आँखों में हमारे लिए
पहचान का सूर्यास्त हो
जाता
कभी वह जानी-पहचानी
जगहों पर भी खो
जाता
स्कोफ़ील्ड का जर्मन सैनिक पीछा कर रहे हैं.
स्कोफ़ील्ड जैसे तैसे अपनी
जान बचाकर भाग रहा हैं. स्कोफ़ील्ड एक नदी में
बहोत ऊंचाई से कूदता
हैं. नदी बहोत टेढ़े मेढ़े ढंग से गुजर
रहीहैं.स्कोफ़ील्ड थक कर,चूर होकर
नदी में तैर रहा हैं, और
बचकर किनारे की तरफ बढ़ रहा हैं.
स्कोफ़ील्ड को एक ढेर दिखाई देता हैं और वो उस ढेर के सहारे से किनारे की तरफ बढ़ता हैं, स्कोफ़ील्ड
देखता हैं की जिस ढेर के सहारे
वो किनारे रेंग कर ,तैर कर आया
हैं , वो सैनिको के लाशो का ढेर हैं.
उस समय स्कोफ़ील्ड का क्या
हाल हुआ होगा?
सुशांत सुप्रिय जी
की कविता के कुछ पंक्तिया
युद्ध
से लौटने वाले एक सैनिक की
इसी जेहनियत
के बारे में
हैं .... दो मुल्को में होनेवाले
युद्ध की वजह कुछ भी हो, उस युद्ध का अंजाम कुछ भी हो
,कोई जीते या हारे लेकिन एक दूसरे
के साथ लड़ने वाले जवान अपना कुछ
न कुछ गवांते ही हैं.
युद्ध की भयावह और खौफ खाने वाले स्थितियों
में जीने और ज़िंदा इंसानियत के
शाल को अपने ऊपर
ओढ़ेनेवाले जवानो का अचूक वर्णन
किया हैं इस साल आयी ३ ऑस्कर
पुरस्कार विजेता फिल्म १९१७
में.
ये कहानी हैं पहले विश्व
युद्ध की जहा पर ब्रिटिश सेना
की एक टुकड़ी जर्मनी सेना के ऊपर आक्रमण करने वाली हैं.
स्कोफ़ील्ड और ब्लेक को जर्मन के कब्जे वाले
इलाके से गुजरना हैं
और अपने सेना के इलाके में जाना हैं,
और सुबह वो जो हमला करने वाले हैं उसे करने से रोकना हैं.
क्यों रोकना हैं हमला? क्यों के जर्मन सेना ने ब्रिटिश
सेना के लिए एक जाल बन रखा हैं अगर हमला हुआ
तो ब्रिटिश
सेना के 1600
जवान मारे जायेंगे.
स्कोफ़ील्ड
अपने जनरल से पूछता हैं की हम दोनों ही जा
रहे हैं या हमारे साथ और कोई हैं? तब जनरल कहता
हैं की निचे नरक की
और हो ,या ऊपर राज सिंघासन की
और जो अकेले जाते हैं वही सबसे पहले
पोहचते हैं. ऐसी बात सुनने पर स्कोफ़ील्ड
और ब्लेक
को जाना ही
था, स्कोफ़ील्ड और ब्लेक को भेजने का एकऔर कारण था की ब्लेक का
बड़ा भाई
उस फंसी हुई सेना
के टुकड़ी में हैं
, जनरल साहब को लगा की ड्यूटी की
वजह तो हैं पर
ब्लेक अपने भाई को बचाने के लिए कुछ
भी कर लेगा.
लेकिन कुछ भी करने के लिए स्कोफ़ील्ड
और लेक के पास सिर्फ आठ घंटे हैं.
एक तरफ आठ घंटे
, बिच में जर्मन सेना का
इलाका , और दूसरी तरफ १६०० सैनिको की ज़िन्दगी
, स्कोफ़ील्ड और ब्लेक कैसे दूसरी तरफ फँसी अपनी
सेना टुकड़ी
के पास पोहचते हैं और वहा पोहचने
के लिए किन
किन चुनौतियों का
सामना करना पड़ता हैं यही कहानी
हैं इस साल के ऑस्कर के तीन अवार्ड जितने वाली ब्रिटिश फिल्म "१९१७"
की.
पूरी फिल्म में सिंगल टेक हैं
,ऐसा आभास होता हैं. पर
पूरी फिल्म सिंगल
टेक नहीं हैं . पर ६ से १० मिनट तक के काफी
शॉट्स हैं फिल्म में . मतलब लगता कैमरा घूम
रहा हैं, लाइट्स बदल रही हैं
,लोकेशंस बदल रहे हैं. हर नए मिनट के साथ नया सेट नजर आ रहा हैं.
ब्लेक और सेफ़ील्ड हर समय
खाई, मलबा, पानी का बहाव
,लाशो के ढेर पूरी फिल्म में आते रहते हैं, इस फिल्म
को देखने के
पर युद्ध की विषम परिस्थितियों
को
देखकर दर्शक भी खौफ खा जाते हैं
. युद्ध की भयावह हालात में कोई भी
सैनिक एक एक पल अपनी
ज़िन्दगी बचा रहा होता हैं
और अपने जिम्मेदारी को निभा
रहा होता हैं.
युद्ध की अर्थहीनता का
दर्शन इस
फिल्म का उद्देश्य हैं . और इसमें सैनिको की गरिमा का पूरा सम्मान रखा गया हैं .
और
एक सिन हैं जो फिल्म के क्लाइमेक्स में आता हैं
. स्कोफ़ील्ड को युद्ध को रोकने का मैसेज
देना हैं और स्कोफ़ील्ड खंदक से निकाल कर खंदक के
दूसरी तरफ भाग रहा हैं
, स्कोफ़ील्ड के अगल बगल युद्ध की
का माहौल हैं, सैनिक दौड़ रहे
हैं. बम्ब फ़ट
रहे हैं, सैनिक गोलिया
चला रहा हैं,
कुछ सैनिक जख्मी हो रहे हैं, कुछ स्कोफ़ील्ड से टकरा रहे हैं. और
स्कोफ़ील्ड जमीं पर गिरकर फिर से
खड़ा होकर
जनरल मेगंसी को मैसेज
देने जी जान से भाग रहा हैं.
स्कोफ़ील्ड
लगभग २००-३०० मीटर तक भागता
हैं , हम देखते देखते थक जाते हैं
की ये
कब पोहचेगा.
और ये पूरा सिन सिंगल
टेक हैं.
मतलब शूट के
वक़्त स्कोफ़ील्ड के साथ कैमरा और क्रू भी २००
-३०० मीटर भाग रहे
हैं . ताकि ये आखरी का पूरा दिल दहला देने वाला सिन एक शॉट मतलब सिंगल टेक में लिया जाए
. यही हैं विशेषता 1917 की.
फिल्म के राइटर और
डायरेक्टर सैम मेंडिस
ने अपने दादा
से ये कहानी
सुनी थी दादा खुद सेना
में थे , ये कहानी सैम के दिल में घर करके बैठ गयी.
सैम
ने १९९९ में अमेरिकन
ब्यूटी बनायीं थी, जिसके
लिए इन्हे उस साल का
ऑस्कर अवार्ड मिला था . बांड
सीरीज की दो फिल्मे इन्होने बनायीं हैं.
अब बात करेंगे इस
विशाल फिल्म को कैमरा
में कैप्चर करने वाले डायरेक्टर ऑफ़
फोटोग्राफर की
, रॉजर डॉकिन्स इस फिल्म
के डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफर हैं. जिन्हे इस
फिल्म के लिए
इस साल का ऑस्कर
अवार्ड मिला हैं, इनका
ये दूसरा
ऑस्कर अवार्ड
हैं. इससे पहले इन्हे ब्लेड रनर २०४९ के लिए ऑस्कर मिल चुका हैं. ये महान डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफर की महानता इस
बात से जानी जा सकती हैं
की डॉकिन्स
ऑस्कर अवार्ड के
लिए १५ बार नामांकित हो
चुके हैं.
सिनेमेटोग्राफी इस
फिल्म की सबसे
सशक्त
हिस्सों में
से एक हैं.
मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन ने इस फिल्म की साउंड मिक्सिंग
की हैं
, साउंड मिक्सिंग मतलब कलाकारों
की आवाज (डबिंग) ,पार्श्व संगीत, फौली साउंड का अचूक मिश्रण
. और उनको भी इस फिल्म के लिए
इस साल का ," बेस्ट साउंड मिक्सिंग" का अवार्ड मिला हैं.
तीसरा ऑस्कर अवार्ड मिला हैं गिलौम रूचेरॉन ,ग्रेग बटलर, डोमिनिक तुही को विसुअल
इफ़ेक्ट के लिए . विसुअल इफ़ेक्ट मतलब
कम्प्यूटर तकनीक की मदत से फ्रेम को बदलने, बढ़ाने के लिए फिल्म में दिखने वाले दृश्य को और रोचक और ज़िंदा बनाना.
ये फिल्म
लम्बे समय तक याद राखी
जाएगी इसमें कोई दो राय
नहीं हैं . तो आप भी जरूर देखे सैम मेंडिस
निर्देशित एक वार फिल्म १९१७ . एक
युद्ध की जादुई दुनिया में जाकर उसी दुनिया का हिस्सा बनकर
उस दुनिया को अनुभव करने
का लुफ्त जरूर
उठाये.
अच्छी फिल्मे
जरूर देखे , अच्छी फिल्मे
अच्छी किताबो की तरह होती
हैं और अच्छी
फिल्मे ज़िन्दगी बेहतर
बनाती हैं .
धन्यवाद!
लेखन - विशाल विजयकुमार कामले
------------------------------------------------------------------------------------------------------
"1917" 3 Oscar award-winning film in 2020 written and directed by Sam Mendes and lead actors George MacKay , Dean-Charles Chapman
![]() | |
|
Always in his mind
Haunts of war kept hovering
Sometimes he used to walk in sleep
Sometimes sleep with open eyes
Ever in our eyes for us
Sunset of recognition
Sometimes that well-known
Lost in places too
Schofield
is being chased by German soldiers. Scofield is running away to save his life. Schofield jumps in a river from very
high altitudes. The river is passing in very crooked ways. Tired Schofield floating in the river, crushing and escaping
towards the shore. Schofield sees a pile and he moves towards the edge with the
help of that pile, Schofield sees that the pile with which he has crawled and
swam, he is a pile of soldiers' bodies. What would happen to Schofield at that time?
Some lines in the poem of Sushant Supriya are about the same
genius of a soldier returning from war... Whatever may be the reason for the
war in two countries, whether the outcome of that war, whether someone wins or
loses but soldiers who fights with each
other missing something. In this year 3
Oscar award-winning film 1917, in this year, 3 Oscar award-winning film has
been described in an appalling manner, living in the horrific and awe-inspiring
conditions of war and wearing the shawl of living humanity.
This is the story of the First World War where a contingent
of the British army is about to attack the German army. Schofield and Blake
have to pass through the German-occupied territory and go to their army area and stop the attack they are about to do in the morning. Why stop the
attack? Because the German Army has become a trap for the British Army, if an
attack happens, 1600 soldiers of the British Army will be killed.
Schofield asks his general whether we are both going or someone
else is with us? Then the General says, "down
to gehenna, up
to throne, he travels fastest who travels alone." Upon hearing such a thing Schofield and Blake had to go, another
reason for sending Schofield and Blake was that Blake's elder brother was in
that trapped army troop, General felt
that not
only the reason for duty but Blake Will do anything to save his brother. But Schofield and Lake have only
eight hours to do anything. The story is about eight hours on the one side, the
German army in middle, on the other,
the life of 1800 soldiers, on the other hand, how Scofield and Blake poach on
the other side with their army troops and what challenges they have to face
there. This is about this
British film "1917" who won three Oscars this year.
There is a single take in the entire film, it
seems like this. But the entire film is not a single take. But in the film, there
are many shots ranging from 8 to 10 minutes. Meaning the camera is moving, the
lights are changing, the locations are changing. A new set is seen with every
new minute. Blake and Scofield all the time ditch, debris, water flow, corpses
keep coming in the whole film, on seeing this film, the audience is also
frightened by seeing the odd circumstances of the war. In the terrible
situation of war, any soldier is saving his life one moment and is carrying out
his responsibility. The philosophy of the meaninglessness of war is the aim of
this film. And it has full respect for the dignity of soldiers.
And there is another scene that comes in the climax of the film.
Schofield has to give a message to general to stop the war and
Schofield is running out of the trench and running to the other side of the
trench, next to the Scofield is the atmosphere of war, the soldiers are
running. Bombs are bursting, soldiers are firing bullets, some soldiers are
injured, some are hitting Scofield. And Scofield is running away after falling
on the ground and standing again to give a message to General Magencie.
Schofield runs for about 200–300 meters, we get tired of seeing when it will poach.
And this is the
complete single take. That means the camera crew is also running 200-300 meters along
with the Scofield at the time of the shoot. So that this last heart-pounding scene
is taken in a single shot meaning single take. This is the specialty of 1917.
The writer and director of the film, Sam Mendis, had heard
this story from his grandfather, the grandfather himself was in the army, this
story sat in Sam's heart. Sam made,” American Beauty” in 1999, for which he
received that year's Oscar Award. He has made two films of the Bond series.
Now we will talk about the director of the photographer who captured this huge film in the camera, Roger Dawkins is the director of the photographer of this film. Those who have received this year's Oscar for this
film, this is their second Oscar award. Prior to this, he has received an Oscar
for,” Blade Runner 2049”. The greatness of this great director of the photographer
can be known from the fact that Dawkins has been nominated for the Oscar Award
15 times. Cinematography is one of the most powerful parts of this film.
And the third Oscar award has been given to Guillaume
Roucheron, Greg Butler, Dominic Tuhi for visual effects. Visual effect means
making the scene seen in the film more interesting and alive to enhance, change
the frame due to computer technology.
This film will be remembered for a long
time, there are no two opinions on it. So you must also see a war film directed
by Sam Mendis 1918. Go to the magical world of war and be a part of the same
world and enjoy it.
Must see good films, good movies are like good books and
good films make life better.
Thank you!
penned by - Vishal Vijaykumar Kamley
5 Comments
Nice...... keep it up
ReplyDeleteNice...... keep it up
ReplyDeleteNice vishal acha likha hai
ReplyDeleteNice vishal acha likha hai
ReplyDeleteNice vishal acha likha hai
ReplyDelete